एक साथ का वादा तो
वो सितारे भी निभा रहे है
मुझ पर छा रहे है |
बस तुम हो की
न जाने कहा छुप गए हो
वादा करके दोस्ती का
भीड़ मे कही दुक गए हो |
आजाओ सामने, की
बात ये ठीक नहीं
चले गए तुम दूर कहाँ
मै तो आज भी खड़ी यहीं |
झुकी है पलके
आंसू आज बह रहे बहुत
आज है ख़ुशी का दिन
की, याद तुम आ रहे बहुत |