Tuesday, August 30, 2011

My Random Lines 2...

1)  देख किसी का दर्द, आसमान भी छलक उठता है 
      एक हम ही नहीं, जो आंसू बहाया करते  है |

2)  काश उस दिन तुमने कुछ कहा न होता 
     तो आज हम यू चुप न होते |

Wednesday, August 24, 2011

Ladder to the sky...

Once a life was cute
Have now became mute
Smiles at each face
Gets across through
Tries to hide the pain
It had gone through

Everything earlier
Enchants it to bloom
Have now drown into
The unknown doom

Here the time wanna prove
That life is up to move
The ladder to the sky
Where no one can see her cry.

Saturday, August 20, 2011

My Random Lines...

1) आज भी ढूँढती है तुम्हे निगाहें गली गली 
पर तुम हो की हर बार मंजिल बदल लेते हो |

2) सवाल तो तुमसे बहुत है ,
पर हकीक़त तो यह है की सच सुनने की हिम्मत नहीं |


Sunday, August 7, 2011

सच्चा दोस्त...

आज तुमने बहुत याद किया होगा 
शायद तुम्हे बहुत बुरा भी लगा होगा 
और यह भी सोचा होगा की 
दोस्ती के वादे कितने कच्चे होते है |

लेकिन सिर्फ कुछ मील दूर होने से 
सच्चे दोस्त नहीं बदलते 
तुम जैसे अच्हे लोगो को 
हम कभी भी भुला नही करते |

माना मै पास नहीं हू
पर दूर भी तो नहीं 
ढून्ढ लो चाहे कही भी 
पाओगे अपने आसपास ही कही |

यह दोस्ती का प्यारा रिश्ता 
थोडा सा अजीब है 
मिलाता अच्हे दोस्तों से 
अपना ही नसीब है |

तुम्हे देने के लिए 
मेरे पास कुछ भी नहीं है 
पर जिसके पास सबकुछ है
उससे अपने हिस्से का भी 
तुम्हारे लिए मांग लेती हू
तुम खुश रहो हमेशा
यही प्रार्थना करती हू |