Thursday, May 26, 2011

मन्नत..



आसमान ने पूछा आज मुझसे 
तुम्हे कहाँ ले चलू
आज बैठ जाओ नीले बादलों पर
तुमको एक नया जहान ले चलू |

मैंने बोला जाना है, एक नए मोड़ पर 
रास्ता मुझे पता नहीं 
चले न जाना बीच मे छोड़ कर |

बादल बोला, अपनी गाड़ी धीरे चलाऊंगा 
तुम्हे सबसे अच्छी जगह ले जाऊँगा
विश्वास रखो मुझ पर, दोस्ती अपनी निभाऊंगा 
मेरा कोई ठिकाना नहीं, तुम्हे छोड़ कहाँ जाऊंगा |

दोस्ती का वादा उसने खूब निभाया 
मेरे लिए अपना आसमान छोड़ आया 
पहुचाया जहाँ उसने, वो जन्नत थी 
बादल नहीं वो, किसी की सच्ची मन्नत थी |

Saturday, May 21, 2011

My Best Friend 3...

Its all about a journey
With days so sunny
Some new faces meet
On different kinda street.

Some has unseen magic
Some lost in self enigma
Few shines with glory
Some lost in unknown story.

Rare have cute charm
With no atone, no harm
You being one of them
True heart with decent name.

A face with natural bliss
A value nobody wanna miss
Song of god's harmony
A word with no agony.

Everyday pray without due
Always more than me to you
To bless with success trend
Bcoz you are MY BEST FRIEND.

Sunday, May 15, 2011

बस वक़्त बदल गया है |


बस कुछ दिन पुरानी बात है
एक छोटी सी मुलाकात है
कुछ अजीब सी है कहानी
पूरी दुनिया से अनजानी |

वो दिन थे जैसे झरने से
खुशिया जर जर बहती थी
कुछ बातें थी अनकही पर
आंखें सब कुछ कहती थी |

वो वक़्त था सतरंगी
हर रंग अच्छा लगता था
झाकती थी निगाहें हर ओर
इंतज़ार उसका रहता था |

अब माहौल कुछ ओर है
मौसम वैसा रहा नहीं
गीत है नए पुराने से
सुर कोई लगता नहीं |

वो जिद तुम्हारी, वो भोलापन उसका
बस काला रंग बनके रह गया है
न बदले तुम हो, न बदली वो है
बदला कुछ नहीं ,
बस वक़्त बदल गया है |

Sunday, May 8, 2011

My Mottyy Mummy...


उस नीले समुद्र मे फसकर   
जब मै जिंदा लौट आई थी 
जरूर पीछे से मम्मी 
आपने ही आवाज़ लगाई होगी |
उस दिन भगवान् जी भी रुक गए थे  
मुझे अपने साथ ले जाने से 
क्यूकी  उनको आपमें  
अपनी मम्मी नज़र आई होगी |